Joke 1:
संता प्लेन लेंड होते ही चिल्लाने लगा
बेंगलोर आया बेंगलोर आया
बल्ले बल्ले…
Air Hostess – हेल्लो सर, बी साईलेंट
संता – ओके, एंगलोर आया एंगलोर आया
अल्ले अल्ले…
Joke 2:
एक आदमी की बीवी किडनैप हो गयी ।
किडनैपर्स ने उसके पति को कॉल किया –
“अगर आज रात तक पैसे नहीं दिये तो तुम्हारी बीवी को मार देंगे ।”
पति खामोश रहा…
दूसरे दिन फिर फोन या – अगर आ रात तक पैसे न दिये तो तुम्हारी बीवी के
तुकड़े-तुकड़े करके चील कौवों को खिला देंगे ।
पति खामोश…
तीसरे दिन फिर फोन आया –
अगर आज रात तक पैसे न दिये तो तुम्हारी बीवी तुम्हें सही सलामत लौटा दी जायेगी ।
पति – पैसे बोल साले, डराता किसको है
Joke 3:
यूपी बिहार की लव स्टोरी
लड़का – ए सुनिता, हम कईसे मान ले कि, तुम हमका प्यार करती हो
लड़की – याद करो दुई साल 🗓 पहिले तुम अपनी जिज्जी संग हमारे घर आये थे
और हमरे आंगन के कोने में तुम गुटखा खाये थूके रहे थे
लड़का – हां तो
लड़की – हम आज तक ऊ जगह गोबर से इसलिये नाही लीपे रहे कि,
कहीं तुमरे प्यार की निशानी ना मिट जाये
Joke 4:
अगर मंजिल को पाना है तो हौसला साथ रखना
अगर प्यार को पाना है तो ऐतबार साथ रखना
और हमेशा मुस्कुराना है तो
अपने दांत साफ रखना
Joke 5:
पंडित जी की कथा और बीवी की बातें
दोनों एक समान होती है
साला समझ में तो कुछ नहीं आता,
फिर भी ध्यान लगाकर सुनने का
नाटक करना पड़ता है
You may also like
केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में स्वच्छता ही सेवा–2025 अभियान का आयोजन
मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी, आज 17 जिलों में गिरेगा पानी
Putin: मैं पीएम मोदी को अच्छे से जानता हूं, भारत के लोग कभी अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे,जाने क्यों कहा पुतिन ने?
क्या महिला टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तानियों से मिलाएगी हाथ, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का बयान मचा देगा बवाल
पहले ही दिन ही छा गई 'कांतारा चैप्टर 1', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को भी मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स